Monday 24 June 2013

JOTISH SACH YA ???

ज्योतिष  सच या ???????

यह एक बहुत ही विवादस्पद विषय है परन्तु ;यदि अनुभवों  के आधार पर देखा जाये तो कभी कभी हमारे मन में यह सहसा अपने लिए जगह बना ही लेता है, और हम जीवन की कठिनाइयों को समझने के लिए ज्योतिष का सहारा लेने के लिए मन बना ही लेते है; और  शुरू होती है एक अच्छे ज्योतिषी की तलाश, पाठको यह एक गंभीर समस्या है, क्योकि आजकल ज्योतिष के नाम पर ठगने वालो की कमी भी नहीं है, ऐसा नहीं है कि यह  सिर्फ जोतिष में  हर शेत्रो में  ऐसा है, यही नहीं एक समस्या और है की जब मानव हर  प्रकार से भाग्य के हाथो मजबूर होकर ज्योतिष की शरण में जाता  है तो बहुत सारे जोतिषी समस्या  सुनने और हल के बजाय दोष और योग का डर उत्त्पन्न करके उनको और डरा देते है, और मानव ज्योतिष के नाम पर डर जाता है,
पाठको जब हमारे ऋषियों और मनीषियों ने ग्रह और नक्षत्रो का गणितीय अकलन करके जोतिष  के अनमोल रहस्यों को समझने और उपाय करने का तरीका बनाया था, तब उनोंहोने एक मात्र कल्पना की थी और वह थी मानव जीवन में सुख समृद्धि और शांति लाने की न की मानव को परेशान करके उनसे निजी लाभ लेने की।

पाठको ऋषि मुनियों और मनीषियों के इसी कल्पना को जीवंत करने के लिए ही इस ब्लॉग की नीव रखी जा रही है जिससे यदि हम आपके जीवन को आसान और परेशानी रहित बना सके तो हम समजेंगे की हम अपने प्रयास में सफल हो गए।